धांधली को छिपाने सी.एम.एच.ओ. ने निजी बिल्डिंग में खोला विभाग का स्टोर के संबंध में वस्तु स्थिति
उमरिया । विगत दिवस में अखबारों मे स्वास्थ्य विभाग के विरूद्व धांधली को छिपाने सी.एम.एच.ओ. ने निजी बिल्डिंग में खोला विभाग का स्टोर जैसे विविध प्रकाषन निजी अखबारो ंमे ंकिया जा रहा है। जिसकी वस्तु स्थिति के संबंध मे बताते हुए सीएमएचओ डा एस बी चौधरी ने बताया कि अस्पताल प्रषासन, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा षिक्षा विभाग सतपुड़ा भवन भोपाल मध्यप्रदेष के पत्रानुसार उन्नयन, नव-निर्मित स्वास्थ्य संस्थाओ ंहेतु राज्य शासन