धान के भाव अच्छे मिलने पर किसानों में ख़ुशी
(जी.एन.एस) ता. 01 कैथल प्रदेश भर में कैथल जिला अच्छी किस्म का धान उत्पादन करने में काफी मशहूर है। बढ़िया किस्म का धान कैथल जिला की मंडियों में आने से ट्रेडर्स और एक्सपोर्टर्स यहाँ से धान खरीदने की प्राथमिकता देते है। बढ़िया बासमती धान के उत्पादन करने कैथल जिला को धान का कटोरा भी कहा जाता है। पिछले काफी दिनों से कैथल की मंडियों में दिन रात कैथल जिला और