धुंध और घने कोहरे ने सूर्य ग्रहण नहीं देख पाए लोग
(जीएनएस) साल 2019 की आखिरी रोमांचित करने वाली खगोलीय घटना सूर्य ग्रहण को देखने के लिए गुरुवार सुबह से इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला में काफी लोग उमड़े। लेकिन सुबह से ही छाये घने कोहरे व धुंध के कारण खगोल विज्ञान के छात्रों , स्कूल के बच्चों व खगोल प्रेमियों को मायूसी हाथ लगी। सुबह 8 बजे से लेकर पूर्वाह्न 11.30 बजे तक सभी नक्षत्र शाला की छतों पर जुटे रहे।