धुएं के कारण जलती पराली के बीच पहुंची स्कूल बस, बाल-बाल बची जान
(जी.एन.एस) ता. 15 फाजिल्का जिले के मंडी घुबाया के निकट एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया और 50 स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। क्षेत्र के एक गांव में सड़क के किनारे का खेतों में लाेगों ने पराली में आग लगा दी थी। इससे सड़क और आसपास धुआं फैला होने से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान 50 बच्चों को ले जा रही बस वहां पहुंची और धुआं हाेने