नई ऊंचाई पर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 59500 और निफ्टी 17,700 के पार
(जी.एन.एस) ता. 17मुंबईहफ्ते के आखिरी दिन यानी आज बाजार नए ऊंचाई पर खुले। पहली बार सेंसेक्स 59,400 और निफ्टी 17,700 के पार खुला। फिलहाल सेंसेक्स 438 पॉइंट चढ़कर 59,579.89 पर और निफ्टी 118.70 पॉइंट चढ़कर 17,748.20 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर्स बढ़त के साथ और 6 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। जिसमें बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व 3%