नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी अपग्रेड होने पर मिलेगी और सुविधाएं
(जी.एन.एस) ता. 06 नई दिल्ली 7 अप्रैल को नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी भी स्वर्ण प्रोजेक्ट के तहत अपग्रेड हो जाएगी। 12029/12030 के सभी 18 कोच को अंदर और बाहर से बदल दिया गया है। पैसेंजर्स को इसमें अब बेहतरीन सुविधाएं और अधिक साफ सफाई मिलेगी। स्वर्ण कोच में टॉइलट डोर के लिए कोच में डिस्पले, लगैज रैक पर एंटी स्क्रेच फिल्म, एलईडी लाइट्स, जीपीएस आधारित पैसेंजर अनाउसमेंट एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम जैसी