नए जिलों की तर्ज पर चुनावी मुद्दा बन सकता है मरु प्रदेश !
जीएनएस न्यूज़ जोधपुर। राजस्थान देश का सबसे बड़ा प्रदेश है और हाल में नए जिलों की घोषणा के बाद राज्य में 53 जिले और दस संभाग हो चुके हैं। यह सब गुड गवर्नेस और लोगों की सुविधा के नाम पर किया गया है। प्रशासन तक आम लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिहाज से राज्य सरकार का यह दृष्टिकोण सही भी है। क्या इसी दृष्टिकोण का अगला विस्तार प्रदेश के