नए वित्त वर्ष में यूपी में घटेगी शराब की कीमत !
जीएनएस,ता 28 जनवराी लखनऊ।यूपी में नई आबकारी नीति और शीरा का रेट कम होने से जल्द ही शराब सस्ती कीमत पर मिलना शुरू हो जाएगी। बता दें कि अभी तक शराब निर्माता कंपनियों को चीनी मिलों से 170 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से शीरा उपलब्ध होता था, लेकिन यूपी सरकार के प्रयास से चीनी मिलों ने शीरे की कीमत को कम कर दिया है। जिसके चलते शराब 1 अप्रैल