नकली अवैध शराब बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश: , 350 लीटर अपमिश्रित शराब, स्प्रीट,दो मोटरसाइकिल व 1070 देशी शराब की खाली शीशी बिना रैपर, सहित एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मंगलवार को थाना खड्डा पुलिस टीम ने सालिकपुर के पास से एक अभियुक्त मनोज चौहान पुत्र परदेशी चौहान निवासी पुरैनी थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी अवैध कच्ची शराब शराब 10 जरीकैन 10-10 लीटर के 100 लीटर, 05 जरिकैन 20 लीटर के कुल 100