नक्सलियों को हथियार बनाने के लिए की थी मशीन सप्लाई
(जी.एन.एस) ता. 06 दंतेवाड़ा नक्सलियों को हथियार बनाने के लिए वेल्डिंग व लैथ मशीन की आपूर्ति करने का दोषी पाए जाने पर जगदलपुर विशेष सत्र न्यायालय ने रायपुर निवासी स्क्रैप कारोबारी अरुण अग्रवाल, उसके मुंशी पप्पू खान सहित 8 लोगों को 10-10 साल की सजा सुनाई है।अरुण अग्रवाल लौह अयस्क से भरी रेलगाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसकी खरीदी करता था। उसके संबंध नक्सली कमांडर संजय कड़ती से थे। दोनों