नगर आयुक्त ने लाट साहब के जुलूस मार्गों का किया निरीक्षण
शाहजहांपुर। नगर आयुक्त कामता प्रसाद ने आगामी होली पर्व के दृष्टिगत सराय काइयां एवं चौक से निकलने वाले लाट साहब जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया गया। लाट साहब के जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर जहां-जहां जुलूस मार्ग क्षतिग्रस्त पाई गई, उसको तत्काल ठीक किये जाने के निर्देश सम्बंधित को दिए गए। साथ ही सफाई व्यवस्था को भी देखा गया, सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने के साथ-साथ नाले में कराई जाने