नगर निगम के डाग शो में 80 किलो का माफिया भी पहुंचा
जीएनएस,ता 25 फरवरी लखनऊ। राजधानी में नगर निगम के डाग शो में पहुचा तीन फुट के माफिया का वजन 80 किलो ने सभी को आकृषित किया। महानगर के ई पार्क में इसने जिसकी ओर भी कदम बढ़ाए वे पीछे ही हटा। दरअसल माफिया दो साल के डॉग का नाम है और वो सेंट बेनार्ड ब्रीड का है। ऐसे ही करीब 210 कुत्तों ने नगर निगम द्वारा हुए डॉग शो में