नदी के बढ़ने व कटान की सूचना पाकर एस डी एम ने किया दौरा ग्रामीणों से सतर्कता बरतने को कहा
रामनगर बाराबंकी। शुक्रवार को सरयू नदी का जल स्तर भी बढ़ रहा था। शाम को नदी का जल स्तर 105.696 सेमी आंका गया जो खतरे के निशान से 37 सेमी कम है। नदी बढ़ती हुई दर्ज की जा रही है जिससे शनिवार तक और बढ़ने की समभावना है।नदी द्वारा कटान तेज किए जाने का भी खतरा बना है। सरयू नदी के बढ़ने व कटान होने की सूचना पर रामनगर की एसडीएम