नया नगर-दादर के बीच टनल बनाने का काम शुरू
(जी.एन.एस) ता. 11 मुंबई मुंबई महानगर की पहली भूमिगत मेट्रो लाइन-3 का निर्माण कार्य शुक्रवार से शुरू किया गया। इसके लिए नया नगर स्थित शाफ्ट में टीबीएम का प्रयोग किया गया। टीबीएम मशीन कैसे काम करेगी, किस तरह से यह मुंबई महानगर को नुकसान पहुंचाए बिना जमीन के भीतर खुदाई करेगी, इसको लेकर लोगों के मन में ढेर सारे सवाल हैं। खुदाई का काम जमीन से 28 मीटर नीचे तक