नये शैक्षणिक सत्र के पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत
जबलपुर, 1 अप्रैल। स्कूल चले हम अभियान के तहत नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर आज जिले के सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। नये शैक्षणिक सत्र के पहले दिन आयोजित किये गये प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम के साथ ही जिले में स्कूल चलें हम अभियान भी प्रारंभ हो गया है।