नरवाई को जलाये नही बल्कि उसका जैविक खाद बनाकर पुनः खेतो में करें उपयोग
उमरिया – कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया के कृषि वैज्ञानिक डा धनंजय सिंह ने बताया कि बहुत से किसान कार्बाइन हारर्वेस्टर से फसल की कटाई करते है तो अवशेष खेतो में पडा रह जाता है । बहुत से किसान जायद की फसल बोना चाहते है लेकिन नरवाई के कारण बो नही पाते है, जिससे किसान नरवाई में आग लगा देते है । उन्होने बताया कि नरवाई जलाने से धुंआ निकलता है,