नर्स लूसी लेटबी, सात नवजात बच्चों को मौत के घाट उतार दिया
(GNS),19 ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 33 साल की नर्स सात नवजात बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. इसके अलावा उसने छह और बच्चों को मारने की कोशिश की. पता नहीं यह महिला नर्स थी या कसाई? मामला उत्तर पश्चिम इंग्लैंड के काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल का है. मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट ने महिला को इस मामले का दोषी पाया है और