नवंबर में SBI वसूलेगा 700 करोड़ रुपए, 3 एनपीए खातों को करेगा नीलामी
(जी.एन.एस) ता. 04 नई दिल्ली देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 3 एनपीए खातों को नीलाम करेगा। बैंक इस नीलामी के जरिए 700 करोड़ रुपए से अधिक के बकाए की वसूली करेगा। एसबीआई की योजना के अनुसार, महीने के दौरान तीन नीलामी की जाएगी, जिनमें बकाए की कुल राशि 700.34 करोड़ रुपए है। लुधियाना स्थित रीजेंसी एक्वा इलेक्ट्रो एंड होटल रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता स्थित लवली