नवमी पर सोहा अली ख़ान के घर आयी ‘देवी’, पापा कुणाल ने सुनाई ख़ुशख़बरी
(जी.एन.एस) ता. 29 मुंबई नवमी के शुभ अवसर पर पटौदी फ़ैमिली में ख़ुशियों ने दस्तक दी है। सैफ़ अली ख़ान मामा बन गये हैं और करीना कपूर मामी। सैफ़ की बहन सोहा अली ख़ान ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है।सोहा के हबी डियर कुणाल खेमू ने ये ख़ुशी शेयर करते हुए बयान जारी किया है- यह ख़बर साझा करते हुए हम बेहद ख़ुश और रोमांचित हैं कि इस पवित्र