नवरात्रि स्पैशल: गरबा और डांडिया से दुर्गा मां को करें खुश
(जी.एन.एस) ता 22 त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत मां के पावन नवरात्रों से होती है। नौ दिन चलने वाले इस पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों (शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटाकूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री) की पूजा की जाती है, जिसका हिंदू परंपरा में विशेष महत्व है। नवरात्र में लोग शुभ मुहूर्त और पूजन विधि से कलश स्थापना करते हैं। इसी के साथ नवरात्र व्रत रखे