नवरात्र के प्रथम दिन माता के मंदिरों में उमड़ी आस्था
फर्रुखाबाद नवरात्र के पहले दिन घरों में घट स्थापना के साथ ही मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की खासी चहल-पहल रही। श्रद्धालुओं ने प्रथम दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैल पुत्री की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और उपवास भी रखे गए। शहर के माता मंदिर शीतला माता, मठिया देवी मन्दिर, गुरुगाँव देवी मन्दिर, भोलेपुर का वैष्णो देवी मन्दिर,फतेहगढ का गमादेवी मन्दिर सहित शहर और गांव के छोटे-बड़े माता मंदिरों