नशेड़ी ने लिखा सुसाइड नोट- ‘ड्रग का इंजैक्शन लगाकर जान दे रहा हूं
(जी.एन.एस) ता. 05 जालंधर कैंट एरिया के गांव बड़िंग में एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। देर शाम घर पहुंचे परिजनों ने फंदे पर लटकता देख पुलिस को बुलाया। पुलिस ने पिता के बयानों पर धारा-174 तहत मामला दर्ज कार्रवाई शुरू की है। कैंट थाना प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि बड़िंग गांव का हेमराज उर्फ हनी (25) इन दिनों कुछ नहीं कर रहा था। फास्ट फूड का