नशे का सियासी डोप टेस्ट, कांग्रेस अौर आप के विधायकों ने कराई जांच
(जी.एन.एस) ता.06 चंडीगढ़ पंजाब में राजनीति फिलहाल नशे और डोप टेस्ट पर केंद्रित हो गई है। नशे के चलते हो रही मौतों के बाद पंजाब में सभी कर्मचारियों के डोप टेस्ट अनिवार्य करने के कैप्टन सरकार के फैसले के सभी दल इस मामले पर सक्रिय हो गए हैं। कर्मचारी संगठनों द्वारा नेताअों पर भी इसे लागू करने क मांग के बाद मंत्री आैर विधायक डोप टेस्ट के लिए पहल कर