नशे की ओवरडोज से 5 बच्चों के पिता की मौत
(जी.एन.एस) ता. 02 जगराओं स्थानीय रायकोट रोड जगराओं के निकट स्थित इन्द्रा कालोनी में एक व्यक्ति की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। इन्द्रा कालोनी गली नं. 3 मोहल्ला माई जीना के हरदीप सिंह (30) पुत्र बलजिन्द्र सिंह वासी जगराओं की ओवरडोज नशा करने से मौत हो गई। मृतक परिवार का इकलौता पुत्र था। वह अपने पीछे पत्नी मनदीप कौर, चार छोटी-छोटी बेटियां, एक बेटा साढ़े 3 वर्षीय व