नशे में धूत टीटीई के खिलाफ महिला ने की छेड़छाड़ की शिकायत
(जी.एन.एस) ता. 25 भोपाल नशे में धूत टीटीई ने मुझे दो बार धक्का दिया। वह कहने लगा आप लोगों को (मेरे साथ एक और महिला थी) एसी की हवा खाने में बड़ा मजा आ रहा है। आप जिस विधायक की टिकट पर यात्रा कर रहे हो, वह नप जाएगा। जब मैंने कहा कि हम किसी विधायक की टिकट पर यात्रा नहीं कर रहे हैं।आपको महिलाओं से ऐसी बात नहीं करनी