नस्लवाद के आरोपों से घिरे WHO निदेशक को छोड़ना पड़ा पद
(जी.एन.एस) ता. 30लंदननस्लवाद के आरोपों से घिरे WHO निदेशक को पद छोड़ना पड़ गया है। उनको जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है। पश्चिम प्रशांत क्षेत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के शीर्ष निदेशक डॉ ताकेशी कसाई को उनके पद से अनिश्चितकाल के लिए हटा दिया गया है। कुछ महीने पहले एक जांच में खुलासा हुआ था कि WHO के अनेक कर्मियों ने कसाई पर नस्लवाद, अपशब्द बोलने और अनैतिक