नहरों में पानी न आने से किसानों की चिंता बढ़ी
बल्दीराय-सुलतानपुर । इस समय धान की नर्सरी डालने की कार्य तीव्र गति से हो रहा है। किन्तु शारदा सहायक नहर खंड सोलह के आस-पास खेतों में पानी का अभाव है। किसानों ने बताया कि नहर रेंज के बाहर किसान अपने निजी नलकूप से पानी लेकर धान की नर्सरी डाल रहे है। नहर में पानी न छोड़े जाने से नर्सरी डालने की समय बढ़ता जा रहा है। जिससे किसानों की चिंता