नाइजर समेत विरोध करने वाले अफ्रीकी देशों पर नाटो ने सख्त प्रतिबंध लगा दिए
(GNS),05जंग का एक मोर्चा रूस-यूक्रेन के बीच खुला हुआ है तो दूसरा मोर्चा अफ्रीकी देशों और पश्चिमी देशों में खुल सकता है, क्योंकि नाइजर और दूसरे अफ्रीकी देशों ने खुला ऐलान कर दिया है कि गोल्ड और यूरेनियम की सप्लाई यूरोप को बंद कर दी जाएगी. इससे यूरोप में बड़ा बिजली संकट पैदा हो सकता है, जिससे नाटो भड़क गया है. नाइजर समेत विरोध करने वाले अफ्रीकी देशों पर नाटो