नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी की नागरिकता नहीं छीनताः रविशंकर
(जी.एन.एस) ता. 23 पटना देश में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शन में अर्बन नक्सल और टुकड़े टुकड़े गैंग का हाथ होने का दावा करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस नए कानून और एनआरसी के बारे में फैलाये जा रहे भ्रम को बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कानून किसी भी भारतीय नागरिक पर लागू नहीं होता और इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी।