नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बवाल, असम में 12 घंटे का बुलाया बंद
(जी.एन.एस) ता.10 गुवाहाटी नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में वामपंथी विचारधारा वाले करीब 16 संगठनों ने मंगलवार को 12 घंटे का असम बंद का आह्वान किया है। बता दें कि सोमवार को बिल लोकसभा में पास हो गया है। पूर्वोत्तर छात्र संगठन (एनईएसओ) इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को सुबह 5 बजे से 11 घंटे के पूर्वोत्तर बंद का पहले ही आह्वान कर चुका है। कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस)