नाचना डिस्कॉम का जेईएन अपने मित्र के फोन-पे पर 5000 की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार, नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए मांगी रिश्वत
जैसलमेर (G.N.S)। एसीबी ने शुक्रवार को नाचना डिस्कॉम के जेईएन (कनिष्ठ अभियंता) को अपने मित्र के फोन-पे पर 5000 की रिश्वत लेने पर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह राशि जले हुए ट्रांसफार्मर बदलकर नए ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में मांगी थी। जैसलमेर एसीबी के डीएसपी अन्नराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पोकरण निवासी परिवादी रामनिवास पुत्र तुलछाराम ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार ग्राम मदासर के चक 01