नाबालिग ने कहा मामा के साथ नहीं करेगी शादी, मामा ने फेंका तेजाब
(जी.एन.एस) ता.08 चंपारण बिहार के चंपारण में एक 14 साल की बच्ची के चेहरे और शरीर पर तेजाब फेके जाने का मामला आया है। यह हरकत किसी और ने नहीं बल्कि उसे मामा ने की। आरोप है कि मामा उससे शादी करना चाहता था। बच्ची के इनकार करने पर उसने बच्ची का चेहरा तेजाब से जला दिया। घटना जिले के रानी छपरा के हरसिद्धि थानांतर्गत शुक्रवार को हुई। बच्ची नवीं