नाबालिग या बालिग मामले को लेकर अगले सप्ताह होगा फैसला
(जी.एन.एस) ता. 01 जम्मू कठुआ कांड में नाबालिग की किस्मत का फैसला अगले सप्ताह होगा। जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट क्राइम ब्रांच की याचिका पर सुनवाई करेगा कि आरोपी नाबालिग है या नहीं। याचिका में इस बात पर भी सुनवाई होगी कि नाबालिग की सुनवाई अन्य सात आरोपियों के साथ पठानकोट सेशन कोर्ट में होगी या फिर जम्मू में ही होगी। कठुआ में आठ वर्ष की बच्ची के बलातकार और हत्या