नाभा की शाही किला मुबारक इमारत पर लिखे खालिस्तान और सिख रिफ्रैंडम-2020 के नारे
(जी.एन.एस) ता. 08 नाभा रियासती नगरी की शाही किला मुबारक इमारत के शाही दरबार के मुख्य गेट की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद-2020 और सिख रिफ्रैंडम जिंदाबाद-2020 के नारे लिखे गए हैं जिस कारण लोगों में रोष पाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले सरकारी रिपुदमन कालेज और स्टेडियम की इमारत पर भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काले रंग में ऐसे ही नारे लिखे गए थे। फिर अलौहरां