नाभा जेल ब्रेक के मुख्य साजिशकत्र्ता रोमी को हांगकांग से भारत लाने का रास्ता साफ
(जी.एन.एस) ता. 20 पटियाला/जालंधर नाभा जेल ब्रेक के मुख्य साजिशकत्र्ता रोमी को हांगकांग से पंजाब लाने का रास्ता साफ हो गया है। आज हांगकांग की एक अदालत ने रोमी के प्रत्यर्पण की मंजूरी भारत सरकार को दे दी है। रोमी के खिलाफ 27 नवम्बर 2016 को पंजाब की सबसे अधिक सुरक्षा वाली नाभा जेल ब्रेक को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उसे जून 2016 में पुलिस थाना कोतवाली