नायब तहसीलदार व कानूनगोज की पोस्टों पर अनिवार्य 5 साल का तजुर्बा किया जाएगा कम
(जी.एन.एस) ता. 02 जालंधर नायब तहसीलदार और कानूनगोज की पोस्टों पर अनिवार्य 5 साल के तजुर्बे को कम करके 3 साल किया जा रहा है। इस आदेश के जारी होने से बतौर नायब तहसीलदार प्रमोशन लेने वालों के लिए आसानी हो जाएगी, क्योंकि जहां पहले 5 साल के तजुर्बे के बाद वे योग्य बनते थे, अब केवल 3 साल के तजुर्बे से वह प्रमोशन ले सकेंगे। इस संबंधी प्रदेश सरकार