नाराज बीएमसी ने कचरा उठाने से इनकार किया
(जी.एन.एस) ता. 03 मुंबई बृहन्मुंबई महानगर पालिका शहर के कई इलाकों से मंगलवार से गीला कचरा नहीं उठाएगी। बीएमसी ने इन इलाकों की सोसायटीज को 2 अक्टूबर तक अपना गीला कचरा कंपोस्ट करने या कम से कम कंपोस्ट करने को लेकर एक खाका तैयार करने को कहा था। जिन सोसायटीज ने बीएमसी के नोटिस का जवाब नहीं दिया है उन्हें उसके गुस्से का सामना करना होगा। बीएमसी ने कांजुर मार्ग,