नाव – नाविक सुरक्षानीति के तहत वितरित हुई राहत सामग्री प्रचुरता में
सोनभद्र । “नाव- नाविक सुरक्षा नीति” के अंतर्गत जनपद के “नाविक एवं गोताखोरों” को नाव सुरक्षा – बचाव हेतु जनपद में चिन्हित 10 गोताखोरों एवं 20 नाविको के लिए विभिन्न उपकरण क्रय करने के निमित्त ₹4 लाख 80,000 हजार की धनराशि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई थी। उत्तरप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ एवं राहत आयुक्त के निर्दशों के मद्देनजर इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के संबंधित