नाव पलटने से 3 की मौत कई लापता कई ने बचाई जान
बाराबंकी l तहसील रामनगर अंतर्गत सूरतगंज ब्लाक के तराई क्षेत्र के ककरहा घाट में पूर्णिमा मेला देखने गए ग्रामीणों के साथ बड़ी दुर्घटना हो गई सुमली नदी में मेलार्थियों से भरी नाव पलटी, तकरीबन बीस लोगों को लेकर जा रही नाव सुमली के भीतर समा गई 10 लोग किसी तरह पानी में हाथ-पांव मारकर बाहर निकल आए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी अविनाश कुमार पुलिस अधीक्षक अनुराग