नाश्ते का ठेला चलाने वाले से पकड़े 6 लाख रूपए नकली नोट
उदयपुर। जिला पुलिस की स्पेषल टास्क फोर्स ने अंबामाता पुलिस के साथ मिलकर सज्जनगढ़ रोड पर एक ठेला संचालक से करीब 6 लाख रूपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इतनी बड़ी संख्या में नकली करेंसी एक ठेला चलाने वाले के पास मिलना सभी के लिए चैकाने वाला भी है। पुलिस ने ठेला संचालक कोटड़ा हाल सज्जननगर मल्लातलाई निवासी सद्दाम और अमीन उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम