निजी आईडी से टिकट बना कर दो सौ रुपए तक अधिक कीमत में बेचने वाला ई मित्र संचालक गिरफ्तार
जोधपुर (G.N.S)। रेलवे सुरक्षा बल ने जिले के तिंवरी कस्बे में एक ई मित्र संचालक को गिरफ्तार किया है, जो अपनी निजी आईडी से टिकट बना ऊंचे दामों में बेच रहा था। ई मित्र संचालक ने ई मित्र की आड़ में निजी आईडी से टिकट बना कर दो सौ रुपए तक अधिक लेकर अब तक करीब ढाई सौ टिकट बेच चुका है। मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा ने बताया कि