निज्जर के बाद एक और आतंकी की विदेश में हत्या, PAK में मारा गया पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड
नई दिल्ली। पठानकोट हमले के मास्टमाइंड आंतकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंतकी लतीफ पर अज्ञात लोगों ने उस वक्त गोलियां चलाईं, जब वो सियालकोट की मस्जिद में मौजूद थे। बता दें कि आतंकी शाहिद लतीफ एनआईए की मॉस्टवांटेड लिस्ट में शामिल था। गौरतलब है कि यह दूसरी बार है कि जब भारत की मोस्ट वांटेड के लिस्ट में