निम्स यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ शुरू, जेडीए ने चारों हॉस्टलों की दीवारें गिराईं
(जी.एन.एस) ता 17 जयपुर जयपुर विकास प्राधिकरण ने निम्स यूनिवर्सिटी में अवैध निर्माण हटाने का काम शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया है। इस दौरान मौके पर 200 पुलिसकर्मियों के साथ भारी लवाजमे के साथ जेडीए का दस्ता तैनात है। जेडीए ने एक दर्जन जेसीबी, चार आईएनटी लोखंडा मशीन की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि जेडीए ने गुरुवार को लाउड स्पीकर से चारों भवनों