नियमों के विपरीत गृह जिले में तैनात हैं 271 शिक्षक
(जी.एन.एस) ता. 16 काशीपुर प्रदेश में राजकीय महाविद्यालयों के 271 ऐसे शिक्षक हैं, जो नियम ताक पर रख अपने जिले में ही नौकरी कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 57 शिक्षक नैनीताल में और सबसे कम चार चम्पावत में जनपद में सेवाएं दे रहे हैं। नए ट्रांसफर एक्ट-2018 की धारा दो (क) के तहत समूह क और ख के अधिकारियों को गृह जनपद में तैनाती नहीं की जा सकती है,