निरव मोदी : एक तो चोरी उपर से सीनाचोरी
देशभरमें आजकल एक ही नाम गूंज रहा है. वह नाम है निरव मोदी का. सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बेंक को 11 हजार करोड से ज्यादा का चुना लगा कर वही बडे आराम से भारत से खिसक गया. सरकार को इसकी भनक तक न पडी. सरकारी एजन्सीयां निरव मोदी को पकडने की फिराक में है. जैसा की ऐसे केस में होता है इन्टरपोल को अलर्ट कर दिया गया है. निरव मोदी