निर्धारित समय में पूरा हो पशु शिफ्टिंग के लिए लिफ्ट का काम- आर्य
(जी.एन.एस)21 नंवबर, भोपाल। पशुपालन मंत्री अन्तर सिंह आर्य ने आज राज्य पशु औषधालय का आकस्मिक निरीक्षण कर निर्माणाधीन कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। औषधालय में पशु चिकित्सा की विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 4 करोड़ 75 लाख की लागत से बड़े जानवरों का डिजिटल एक्सरे लैब, एमआरआई, इंडोस्कोपी और सीटी स्केन लैब, फैक्चर अस्पताल और पशु वार्ड, ओपीडी, प्रशिक्षण संस्थान स्वीमिंग पूल, फिजियोथेरेपी रूम,