“निर्भया के भाई की मदद में जुटे राहुल गांधी”
16 दिसंबर, 2012 की रात दक्षिणी दिल्ली में सामूहिक दरिंदगी झेलने के 13वें दिन सिंगापुर में इलाज के दौरान दुनिया से रुखसत होने वाली निर्भया का भाई अपने सपनों की उड़ान के लिए राहुल गांधी का शुक्रगुजार है। निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह ने आईएएनएस को बताया, “इस बात में सौ फीसदी सच्चाई है कि मेरे बेटे के सपनों को पूरा करने में राहुल जी की बड़ी भूमिका है। वह