नींदड़ में जमीन अवाप्ति मामले में जेडीए-किसानों में ठनी
(जी.एन.एस) ता 23 जयपुर नींदड़ में जमीन अवाप्ति के मामले में जेडीए-किसान आमने- सामने हो गए हैं। नींदड़ आवासीय योजना के लिए जेडीए ने समर्पित हो चुकी, सरकारी मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा लेने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जमीन पर कब्जा लेने की प्लानिंग पर आज फैसला होना है। पहले जेडीए कमिश्नर के विदेश जाने के कारण निर्णय नहीं हो पाया था। वहीं किसानों की संघर्ष समिति