नीति आयोग के पैरामीटर से जुड़ी समीक्षा बैठक
जीएनएस 26 ता.सोनभद्र – जिले को पिछडेपन से दूर करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि जिले के नागरिको के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण,कृषि, कौशल विकास, वित्तीय समावेश के साथ ही आधाभूत संरचनाओं पर विशेष ध्यान देकर उनको उबारा जाय। जिससे लोगों के अन्दर जागरूकता पैदा हो और जिले के विकास का क्रम परस्पर बढ़ता रहें, ताकि सोनभद्र जिला आगामी दिनों मेंं पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर होकर विकासशील जिलों