नीतू बसोर को संबल योजना, पात्रता पर्ची, लाड़ली बहना तथा उज्जवला योजना का मिल रहा है लाभ
उमरिया । सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत लगाए जा रहे जन कल्याण शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही लाभ मिल रहा है । नगर पालिका पाली के वार्ड क्रमांक 2 में आयोजित शिविर में नीतू बसोर पति अजय बसोर ने बताया कि वह परंपरागत रूप से बांस के बर्तन का व्यवसाय करती आ रही है । अपना व्यवसाय बढाने के लिए